PM Narendra Modi की सरपंचों के साथ चर्चा, बताई Coronavirus की खासियत | वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 2,118

Prime Minister Narendra Modi addressed the heads of gram panchayats of the country on Friday. During this time, PM Modi asked everyone to follow the lockdown. During the conversation, when the Prime Minister was talking to a village headman of the township of Uttar Pradesh, he said that there is also a feature of corona virus, it does not go anywhere on its own. If you go to take him, he will come along and then he will not leave anyone

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही. बातचीत के दौरान जब प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के बस्ती की एक ग्राम प्रधान से बात कर रहे थे, तब उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की एक विशेषता भी है, वो अपने आप कहीं नहीं जाता है. अगर आप उसको लेने जाओगे तो वो साथ में आएगा और फिर वो किसी को नहीं छोड़ेगा

#PMNarendraModi #Coronavirus #oneindiahindi